4 उसके साथ ये सभी लोग गए: बिरीया के रहनेवाले पुररुस का बेटा सोपत्रुस, थिस्सलुनीके के रहनेवालों में से अरिस्तरखुस+ और सिकुंदुस और दिरबे का रहनेवाला गयुस और तीमुथियुस+ और एशिया प्रांत से तुखिकुस+ और त्रुफिमुस।+
10 अरिस्तरखुस+ जो मेरे साथ कैद है, तुम्हें नमस्कार कहता है और मरकुस+ भी जो बरनबास का भाई लगता है तुम्हें नमस्कार कहता है (जिसके बारे में तुम्हें हिदायतें मिली थीं कि अगर वह तुम्हारे पास आए तो उसका स्वागत करना)+
23 इपफ्रास+ जो मसीह यीशु में मेरा साथी कैदी है तुझे नमस्कार कह रहा है। 24 और मरकुस, अरिस्तरखुस,+ देमास+ और लूका+ भी, जो मेरे सहकर्मी हैं तुझे नमस्कार कहते हैं।