योएल 2:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 इसके बाद मैं हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा+और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे,तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे,तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे।+ प्रेषितों 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 ‘परमेश्वर कहता है, “मैं आखिरी दिनों में हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे, तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे और तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे।+ 1 कुरिंथियों 11:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मगर हर औरत जो बिना सिर ढके प्रार्थना या भविष्यवाणी करती है,+ वह अपने सिर का अपमान करती है, क्योंकि वह उस औरत जैसी होगी जिसका सिर मुँड़ाया गया हो।
28 इसके बाद मैं हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा+और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे,तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे,तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे।+
17 ‘परमेश्वर कहता है, “मैं आखिरी दिनों में हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे, तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे और तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे।+
5 मगर हर औरत जो बिना सिर ढके प्रार्थना या भविष्यवाणी करती है,+ वह अपने सिर का अपमान करती है, क्योंकि वह उस औरत जैसी होगी जिसका सिर मुँड़ाया गया हो।