46 और उनसे कहा, “लिखा है कि मसीह दुख झेलेगा और तीसरे दिन मरे हुओं में से ज़िंदा हो जाएगा।+47 फिर यरूशलेम से शुरू करते हुए सब राष्ट्रों में प्रचार किया जाएगा+ कि पापों की माफी पाने के लिए उसके नाम से पश्चाताप करो।+
20 मैंने सबसे पहले दमिश्क के लोगों को,+ फिर यरूशलेम के लोगों को+ और पूरे यहूदिया प्रदेश में और फिर दूसरे राष्ट्रों में भी यह संदेश दिया कि उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पश्चाताप दिखानेवाले काम करके परमेश्वर की तरफ फिरना चाहिए।+