58 और उसे खदेड़कर शहर के बाहर ले गए और पत्थरों से मारने लगे।+ स्तिफनुस के खिलाफ झूठी गवाही देनेवालों+ ने अपने चोगे उतारकर शाऊल नाम के एक नौजवान के पाँवों के पास रख दिए।+
13 हालाँकि पहले मैं परमेश्वर की निंदा करनेवाला और ज़ुल्म ढानेवाला और गुस्ताख था।+ फिर भी मुझ पर दया की गयी क्योंकि मैंने यह सब अनजाने में किया और मुझमें विश्वास नहीं था।