17 लोगों से सावधान रहो क्योंकि वे तुम्हें निचली अदालतों के हवाले कर देंगे+ और अपने सभा-घरों में तुम्हें कोड़े लगवाएँगे।+18 मेरी वजह से तुम्हें राज्यपालों और राजाओं के सामने पेश किया जाएगा+ ताकि उन्हें और गैर-यहूदियों को गवाही मिले।+
12 मगर इन सब बातों के होने से पहले लोग तुम्हें पकड़वाएँगे, तुम पर ज़ुल्म ढाएँगे,+ तुम्हें सभा-घरों के हवाले कर देंगे और जेलों में डलवा देंगे। मेरे नाम की खातिर तुम्हें राजाओं और राज्यपालों के सामने पेश किया जाएगा।+