2 तब प्रधान याजकों और यहूदियों के खास-खास आदमियों ने उसके सामने पौलुस के खिलाफ अपने इलज़ाम पेश किए।+ वे फेस्तुस से बिनती करने लगे 3 कि वह मेहरबानी करके पौलुस को यरूशलेम भेजे। मगर उन्होंने साज़िश की थी कि वे छिपकर बैठेंगे और रास्ते में ही पौलुस को मार डालेंगे।+