-
प्रेषितों 25:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 अगर मैं वाकई अपराधी हूँ और मैंने मौत की सज़ा के लायक कोई अपराध किया है,+ तो मैं मरने से पीछे नहीं हटता। लेकिन अगर इनका एक भी इलज़ाम सच नहीं है तो कोई भी आदमी उन्हें खुश करने के लिए मुझे उनके हवाले नहीं कर सकता। मैं सम्राट से फरियाद करता हूँ!”+ 12 तब फेस्तुस ने अपने सलाहकारों की सभा से मशविरा करने के बाद पौलुस से कहा, “तूने सम्राट* से फरियाद की है, तू सम्राट के पास जाएगा।”
-