34 फिर शिमोन ने उन्हें भी आशीष दी और उसकी माँ मरियम से कहा, “देख! यह इसराएल में बहुतों के गिरने+ और बहुतों के फिर से उठने का कारण होगा+ और एक ऐसी निशानी होगा जिसके खिलाफ बातें की जाएँगी।+
19 अगर तुम दुनिया के होते तो दुनिया तुम्हें पसंद करती क्योंकि तुम उसके अपने होते। मगर तुम दुनिया के नहीं हो+ बल्कि मैंने तुम्हें दुनिया से चुन लिया है, इसलिए दुनिया तुमसे नफरत करती है।+