2 लोग तुम्हें सभा-घर से बेदखल कर देंगे।+ यही नहीं, ऐसा समय आ रहा है जब हर कोई जो तुम्हें मार डालेगा,+ यह सोचेगा कि उसने परमेश्वर की पवित्र सेवा की है। 3 मगर ये काम वे इसलिए करेंगे क्योंकि उन्होंने न तो पिता को जाना है, न ही मुझे।+
13 हालाँकि पहले मैं परमेश्वर की निंदा करनेवाला और ज़ुल्म ढानेवाला और गुस्ताख था।+ फिर भी मुझ पर दया की गयी क्योंकि मैंने यह सब अनजाने में किया और मुझमें विश्वास नहीं था।