17 विश्वास ही से अब्राहम ने, जब उसकी परीक्षा ली गयी थी,+ इसहाक को मानो बलि चढ़ा ही दिया था। हाँ, जिसने खुशी-खुशी वादों को स्वीकार किया था, वह अपने इकलौते बेटे की बलि चढ़ाने को तैयार हो गया,+ 18 हालाँकि उससे कहा गया था, “तुझसे जिस वंश का वादा किया गया है वह इसहाक से आएगा।”+