-
1 पतरस 4:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 प्यारे भाइयो, परीक्षाओं की जिस आग से तुम गुज़र रहे हो उससे हैरान मत हो,+ मानो तुम्हारे साथ कोई अनोखी घटना घट रही हो। 13 इसके बजाय, तुम इस बात पर खुशी मनाओ+ कि तुम इस हद तक मसीह की दुख-तकलीफों में साझेदार बन रहे हो+ ताकि जब उसकी महिमा प्रकट होगी तब तुम्हें और ज़्यादा खुशियाँ मिलें और तुम आनंद से भर जाओ।+
-