रोमियों 5:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसलिए एक आदमी से पाप दुनिया में आया और पाप से मौत आयी+ और इस तरह मौत सब इंसानों में फैल गयी क्योंकि सबने पाप किया।+ रोमियों 5:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर भी मौत ने आदम से लेकर मूसा के समय तक राजा बनकर राज किया, उन पर भी जिन्होंने आदम की तरह कानून तोड़कर पाप नहीं किया था। आदम बिलकुल उसी के जैसा था जो आनेवाला था।+
12 इसलिए एक आदमी से पाप दुनिया में आया और पाप से मौत आयी+ और इस तरह मौत सब इंसानों में फैल गयी क्योंकि सबने पाप किया।+
14 फिर भी मौत ने आदम से लेकर मूसा के समय तक राजा बनकर राज किया, उन पर भी जिन्होंने आदम की तरह कानून तोड़कर पाप नहीं किया था। आदम बिलकुल उसी के जैसा था जो आनेवाला था।+