यूहन्ना 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मगर जितनों ने उसे स्वीकार किया, उन सबको उसने परमेश्वर के बच्चे बनने का अधिकार दिया,+ क्योंकि उन्होंने उसके नाम पर विश्वास किया।+ गलातियों 3:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 दरअसल तुम सब मसीह यीशु में विश्वास+ करने की वजह से परमेश्वर के बेटे हो।+ 1 यूहन्ना 3:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 प्यारे भाइयो, अभी हम परमेश्वर के बच्चे हैं+ मगर हम भविष्य में कैसे होंगे यह अब तक ज़ाहिर नहीं किया गया है।+ हम यह ज़रूर जानते हैं कि जब भी वह प्रकट होगा तो हम उसके जैसे हो जाएँगे क्योंकि हम उसे वैसा ही देखेंगे जैसा वह है।
12 मगर जितनों ने उसे स्वीकार किया, उन सबको उसने परमेश्वर के बच्चे बनने का अधिकार दिया,+ क्योंकि उन्होंने उसके नाम पर विश्वास किया।+
2 प्यारे भाइयो, अभी हम परमेश्वर के बच्चे हैं+ मगर हम भविष्य में कैसे होंगे यह अब तक ज़ाहिर नहीं किया गया है।+ हम यह ज़रूर जानते हैं कि जब भी वह प्रकट होगा तो हम उसके जैसे हो जाएँगे क्योंकि हम उसे वैसा ही देखेंगे जैसा वह है।