25 तुम भविष्यवक्ताओं के वंशज और उस करार के वारिस हो जो परमेश्वर ने तुम्हारे पुरखों के साथ किया था।+ परमेश्वर ने अब्राहम से कहा था, ‘तेरे वंश के ज़रिए धरती के सभी परिवार आशीष पाएँगे।’+
8 परमेश्वर ने अब्राहम के साथ खतने का करार भी किया।+ फिर अब्राहम, इसहाक का पिता बना+ और आठवें दिन उसका खतना किया।+ और इसहाक से याकूब पैदा हुआ* और याकूब के 12 बेटे हुए जो अपने घराने के मुखिया* बने।