उत्पत्ति 18:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तब उनमें से एक ने कहा, “मैं अगले साल इसी समय तेरे पास फिर आऊँगा और देख, तेरी पत्नी सारा के एक बेटा होगा!”+ सारा उस आदमी के पीछे तंबू के द्वार पर खड़ी सब सुन रही थी। उत्पत्ति 18:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 क्या यहोवा के लिए कुछ भी नामुमकिन है?+ मैं अगले साल इसी समय तेरे पास फिर आऊँगा और सारा के एक बेटा होगा।”
10 तब उनमें से एक ने कहा, “मैं अगले साल इसी समय तेरे पास फिर आऊँगा और देख, तेरी पत्नी सारा के एक बेटा होगा!”+ सारा उस आदमी के पीछे तंबू के द्वार पर खड़ी सब सुन रही थी।
14 क्या यहोवा के लिए कुछ भी नामुमकिन है?+ मैं अगले साल इसी समय तेरे पास फिर आऊँगा और सारा के एक बेटा होगा।”