22 हे इसराएल, चाहे तेरे लोग
समुंदर की बालू के किनकों जैसे अनगिनत हों,
मगर उनमें से सिर्फ मुट्ठी-भर लौटेंगे।+
परमेश्वर ने तुम्हारा विनाश तय कर दिया है+
और जल्द ही उसका दंड तुम पर आ पड़ेगा।+
23 सारे जहान का मालिक और सेनाओं का परमेश्वर यहोवा,
जो विनाश लानेवाला है वह पूरे देश पर आ पड़ेगा।+