1 कुरिंथियों 9:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 अब अगर मैं खुशखबरी सुनाता हूँ, तो यह मेरे लिए शेखी मारने की कोई वजह नहीं क्योंकि ऐसा करना तो मेरा फर्ज़ है। धिक्कार है मुझ पर अगर मैं खुशखबरी न सुनाऊँ!+ 2 कुरिंथियों 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 हममें विश्वास की वही भावना है जिसके बारे में यह लिखा है, “मैंने विश्वास किया इसलिए मैंने कहा।”+ हम भी विश्वास करते हैं और इसलिए हम बोलते हैं इब्रानियों 13:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 आओ हम यीशु के ज़रिए परमेश्वर को तारीफ का बलिदान हमेशा चढ़ाएँ,+ यानी अपने होंठों का फल+ जो उसके नाम का सरेआम ऐलान करते हैं।+
16 अब अगर मैं खुशखबरी सुनाता हूँ, तो यह मेरे लिए शेखी मारने की कोई वजह नहीं क्योंकि ऐसा करना तो मेरा फर्ज़ है। धिक्कार है मुझ पर अगर मैं खुशखबरी न सुनाऊँ!+
13 हममें विश्वास की वही भावना है जिसके बारे में यह लिखा है, “मैंने विश्वास किया इसलिए मैंने कहा।”+ हम भी विश्वास करते हैं और इसलिए हम बोलते हैं
15 आओ हम यीशु के ज़रिए परमेश्वर को तारीफ का बलिदान हमेशा चढ़ाएँ,+ यानी अपने होंठों का फल+ जो उसके नाम का सरेआम ऐलान करते हैं।+