मत्ती 10:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 इन बारहों को यीशु ने ये आदेश देकर भेजा,+ “तुम गैर-यहूदियों के इलाके में या सामरिया के किसी शहर में मत जाना।+ 6 इसके बजाय, सिर्फ इसराएल के घराने की खोयी हुई भेड़ों के पास जाना।+ प्रेषितों 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब पतरस उन ग्यारहों+ के साथ खड़ा हुआ और उसने वहाँ मौजूद लोगों से बुलंद आवाज़ में कहा, “हे यहूदिया और यरूशलेम के सब लोगो, मेरी बात ध्यान से सुनो।
5 इन बारहों को यीशु ने ये आदेश देकर भेजा,+ “तुम गैर-यहूदियों के इलाके में या सामरिया के किसी शहर में मत जाना।+ 6 इसके बजाय, सिर्फ इसराएल के घराने की खोयी हुई भेड़ों के पास जाना।+
14 तब पतरस उन ग्यारहों+ के साथ खड़ा हुआ और उसने वहाँ मौजूद लोगों से बुलंद आवाज़ में कहा, “हे यहूदिया और यरूशलेम के सब लोगो, मेरी बात ध्यान से सुनो।