-
यशायाह 59:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 यहोवा ऐलान करता है, “सिय्योन में छुड़ानेवाला+ आ रहा है!+
वह याकूब के उन वंशजों के लिए आ रहा है, जिन्होंने अपराध छोड़ दिया है।”+
21 यहोवा कहता है, “मैं उनके साथ यह करार करूँगा:+ मेरी पवित्र शक्ति जो तुझ पर ठहरी है और मेरी बातें जो मैंने तेरे मुँह में डाली हैं, वे तेरे, तेरे बच्चों और पोतों के मुँह से कभी नहीं ली जाएँगी, न तो आज और न ही आगे कभी।” यह बात यहोवा ने कही है।
-