1 कुरिंथियों 15:53 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 53 इसलिए कि यह शरीर जो नश्वर है इसे अनश्वरता को पहनना है+ और यह शरीर जो मरनहार है इसे अमरता को पहनना है।+ प्रकाशितवाक्य 20:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 सुखी और पवित्र हैं वे जिन्हें मरे हुओं में से सबसे पहले ज़िंदा किया जाता है।+ इन पर दूसरी मौत+ का कोई अधिकार नहीं,+ मगर वे परमेश्वर और मसीह के याजक होंगे+ और राजा बनकर उसके साथ 1,000 साल तक राज करेंगे।+
53 इसलिए कि यह शरीर जो नश्वर है इसे अनश्वरता को पहनना है+ और यह शरीर जो मरनहार है इसे अमरता को पहनना है।+
6 सुखी और पवित्र हैं वे जिन्हें मरे हुओं में से सबसे पहले ज़िंदा किया जाता है।+ इन पर दूसरी मौत+ का कोई अधिकार नहीं,+ मगर वे परमेश्वर और मसीह के याजक होंगे+ और राजा बनकर उसके साथ 1,000 साल तक राज करेंगे।+