10 इसलिए कि अगर कोई कमज़ोर आदमी तुझ जैसे ज्ञान रखनेवाले को मूर्ति के मंदिर में खाते देखे, तो क्या उसमें भी मूर्तियों के आगे चढ़ायी गयी चीज़ें खाने की हिम्मत नहीं आ जाएगी? 11 तेरे ज्ञान की वजह से वह आदमी जो कमज़ोर है, बरबाद हो रहा है, हाँ, तेरा वह भाई जिसकी खातिर मसीह ने अपनी जान दी थी।+