6 मगर मसीह तो परमेश्वर का बेटा है और वह उसके घराने के अधिकारी के नाते विश्वासयोग्य रहा।+ और परमेश्वर का घराना हम हैं,+ बशर्ते अंत तक हम बेझिझक बोलने की हिम्मत न खोएँ और उस आशा को मज़बूती से थामे रहें जिस पर हम गर्व करते हैं।
10 इसी उद्धार के बारे में उन भविष्यवक्ताओं ने बहुत लगन से पूछताछ की और ध्यान से खोजबीन की, जिन्होंने तुम पर होनेवाली महा-कृपा के बारे में भविष्यवाणी की थी।+