-
रोमियों 1:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 मुझे खुशखबरी सुनाने में कोई शर्म महसूस नहीं होती।+ दरअसल यह विश्वास करनेवाले हर किसी के उद्धार के लिए परमेश्वर की शक्ति है,+ पहले यहूदियों के लिए,+ फिर यूनानियों के लिए।+ 17 क्योंकि विश्वास करनेवालों पर इस खुशखबरी के ज़रिए परमेश्वर की नेकी ज़ाहिर होती है और इससे उनका विश्वास मज़बूत होता है,+ ठीक जैसा लिखा है, “लेकिन जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।”+
-