13 इसलिए अगर खाना मेरे भाई के लिए विश्वास से गिरने की वजह बनता है, तो मैं फिर कभी माँस नहीं खाऊँगा ताकि मैं अपने भाई के लिए विश्वास से गिरने की वजह न बनूँ।+
4 प्यार+ सब्र रखता है+ और कृपा करता है।+ प्यार जलन नहीं रखता,+ डींगें नहीं मारता, घमंड से नहीं फूलता,+5 गलत* व्यवहार नहीं करता,+ सिर्फ अपने फायदे की नहीं सोचता,+ भड़क नहीं उठता।+ यह चोट* का हिसाब नहीं रखता।+