7 इसके बजाय, उन भाइयों ने देखा कि मुझे गैर-यहूदियों* को खुशखबरी सुनाने के लिए ठहराया गया है,+ ठीक जैसे यहूदियों को* खुशखबरी सुनाने के लिए पतरस को ठहराया गया था।
3इस वजह से मैं पौलुस जो मसीह यीशु की खातिर और तुम जो दूसरे राष्ट्रों के लोग हो, तुम्हारी खातिर कैद में हूँ+ . . . 2 तुमने ज़रूर सुना होगा कि तुम्हारे लिए मुझे परमेश्वर की महा-कृपा के प्रबंधक होने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी+