32 तुम यहूदियों और यूनानियों के लिए, साथ ही परमेश्वर की मंडली के लिए विश्वास से गिरने की वजह मत बनो,+33 ठीक जैसे मैं भी सब बातों में सब लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा हूँ और अपने फायदे की नहीं,+ बल्कि बहुतों के फायदे की खोज में रहता हूँ ताकि वे उद्धार पा सकें।+
4 प्यार+ सब्र रखता है+ और कृपा करता है।+ प्यार जलन नहीं रखता,+ डींगें नहीं मारता, घमंड से नहीं फूलता,+5 गलत* व्यवहार नहीं करता,+ सिर्फ अपने फायदे की नहीं सोचता,+ भड़क नहीं उठता।+ यह चोट* का हिसाब नहीं रखता।+