रोमियों 14:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसी वजह से मसीह ने अपनी जान दी और फिर ज़िंदा हुआ ताकि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु ठहरे।+ इफिसियों 4:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मगर आओ हम सच बोलें और सब बातों में प्यार से मसीह में बढ़ते जाएँ जो हमारा सिर* है।+ कुलुस्सियों 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 इसलिए उसके ज़रिए तुमने सबकुछ पूरी हद तक पाया है, जो सारी हुकूमत और अधिकार का मुखिया है।+
9 इसी वजह से मसीह ने अपनी जान दी और फिर ज़िंदा हुआ ताकि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु ठहरे।+