-
1 कुरिंथियों 15:27, 28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 परमेश्वर ने “सबकुछ उसके पैरों तले कर दिया है।”+ मगर जब वह कहता है, ‘सबकुछ पैरों तले कर दिया गया है,’+ तो ज़ाहिर है कि जिस परमेश्वर ने सबकुछ उसके अधीन कर दिया वह खुद इसमें शामिल नहीं है।+ 28 मगर जब सबकुछ बेटे के अधीन कर दिया जाएगा, तब बेटा भी अपने आपको परमेश्वर के अधीन कर देगा जिसने सबकुछ उसके अधीन किया था+ ताकि परमेश्वर ही सबके लिए सबकुछ हो।+
-