-
प्रेषितों 3:5-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसलिए वह उनसे कुछ पाने की उम्मीद में उन्हें ताकने लगा। 6 मगर पतरस ने कहा, “सोना-चाँदी तो मेरे पास नहीं है मगर जो मेरे पास है वह तुझे दे रहा हूँ। यीशु मसीह नासरी के नाम से मैं तुझसे कहता हूँ, खड़ा हो और चल-फिर।”+ 7 पतरस ने उसका दायाँ हाथ पकड़कर उसे उठाया।+ उसी घड़ी उस आदमी के पैर और टखने मज़बूत हो गए+ 8 और वह उछलकर खड़ा हो गया+ और चलने-फिरने लगा। वह चलते और उछलते-कूदते परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ उनके साथ मंदिर में गया।
-