-
रोमियों 15:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 जो काम मसीह ने मेरे ज़रिए किए हैं, उनके बारे में बताने के अलावा मैं कुछ और कहने की जुर्रत नहीं करूँगा। मसीह ने मेरे ज़रिए काम किया कि गैर-यहूदी राष्ट्रों को आज्ञाकारी बनाए। उसने मेरे वचनों और कामों के ज़रिए 19 और चमत्कारों और आश्चर्य के कामों की ताकत से+ और पवित्र शक्ति की ताकत से ऐसा किया है। मैंने यरूशलेम से लेकर इल्लुरिकुम तक चारों तरफ मसीह के बारे में खुशखबरी का अच्छी तरह प्रचार किया है।+
-
-
1 कुरिंथियों 4:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 इसलिए कि परमेश्वर का राज, बातों से नहीं बल्कि परमेश्वर की शक्ति से ज़ाहिर होता है।
-
-
1 थिस्सलुनीकियों 1:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 क्योंकि हमने तुम्हारे बीच जिस खुशखबरी का प्रचार किया था, वह खाली बातें नहीं थीं बल्कि यह ताकत, पवित्र शक्ति और पक्के यकीन के साथ तुम्हारे पास पहुँचायी गयी थी। और तुम खुद जानते हो कि हमने तुम्हारी खातिर कैसा काम किया था।
-