प्रेषितों 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 अपनी मौत तक दुख झेलने के बाद, वह कई मौकों पर अपने चेलों को दिखायी दिया और उन्हें इस बात के पक्के सबूत दिए कि वह ज़िंदा हो गया है।+ वह 40 दिन तक उन्हें दिखायी देता रहा और उन्हें परमेश्वर के राज के बारे में बताता रहा।+ प्रेषितों 1:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जब चेले इकट्ठा हुए तो उससे पूछने लगे, “प्रभु, क्या तू इसी वक्त इसराएल को उसका राज दोबारा दे देगा?”+
3 अपनी मौत तक दुख झेलने के बाद, वह कई मौकों पर अपने चेलों को दिखायी दिया और उन्हें इस बात के पक्के सबूत दिए कि वह ज़िंदा हो गया है।+ वह 40 दिन तक उन्हें दिखायी देता रहा और उन्हें परमेश्वर के राज के बारे में बताता रहा।+
6 जब चेले इकट्ठा हुए तो उससे पूछने लगे, “प्रभु, क्या तू इसी वक्त इसराएल को उसका राज दोबारा दे देगा?”+