कुलुस्सियों 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसी वजह से हमने भी जिस दिन तुम्हारे इस प्यार और विश्वास के बारे में सुना था, उस दिन से तुम्हारे लिए प्रार्थना करना और यह माँगना नहीं छोड़ा+ कि तुम सारी बुद्धि और पवित्र शक्ति से मिलनेवाली समझ+ के साथ उसकी मरज़ी के बारे में सही ज्ञान से भर जाओ+
9 इसी वजह से हमने भी जिस दिन तुम्हारे इस प्यार और विश्वास के बारे में सुना था, उस दिन से तुम्हारे लिए प्रार्थना करना और यह माँगना नहीं छोड़ा+ कि तुम सारी बुद्धि और पवित्र शक्ति से मिलनेवाली समझ+ के साथ उसकी मरज़ी के बारे में सही ज्ञान से भर जाओ+