इफिसियों 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 आखिर में, मैं तुम्हें बढ़ावा देता हूँ कि प्रभु में उसकी महाशक्ति पाकर ताकत हासिल करते जाओ।+ कुलुस्सियों 1:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 और परमेश्वर की उस ताकत से जो महिमा से भरपूर है, तुम मज़बूत होते जाओ+ ताकि खुशी से और सब्र रखते हुए तुम धीरज धर सको
11 और परमेश्वर की उस ताकत से जो महिमा से भरपूर है, तुम मज़बूत होते जाओ+ ताकि खुशी से और सब्र रखते हुए तुम धीरज धर सको