-
इब्रानियों 5:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 अब तक* तो तुम्हें दूसरों को सिखाने के काबिल बन जाना चाहिए था, मगर अब यह ज़रूरी हो गया है कि कोई तुम्हें परमेश्वर के पवित्र वचनों की बुनियादी बातें शुरूआत से सिखाए+ और तुम्हें फिर से दूध की ज़रूरत है न कि ठोस आहार की। 13 हर कोई जो दूध ही पीता रहता है वह सच्चाई के वचन से अनजान है, क्योंकि वह अभी तक बच्चा है।+ 14 मगर ठोस आहार तो बड़ों के लिए है, जो अपनी सोचने-समझने की शक्ति* का इस्तेमाल करते-करते, सही-गलत में फर्क करने के लिए इसे प्रशिक्षित कर लेते हैं।
-