यशायाह 52:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 दूर हो जाओ, उससे दूर हो जाओ! वहाँ से निकल आओ,+ किसी भी अशुद्ध चीज़ को मत छूओ!+ हे यहोवा के बरतनों को उठानेवालो,+उसमें से निकल आओ+ और खुद को शुद्ध बनाए रखो। यिर्मयाह 51:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 मेरे लोगो, उसमें से बाहर निकल आओ!+ यहोवा के क्रोध की आग जल रही है,+ अपनी जान बचाकर भागो!+ प्रकाशितवाक्य 18:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैंने स्वर्ग से एक और आवाज़ सुनी जो कह रही थी, “मेरे लोगो, उसमें से बाहर निकल आओ।+ अगर तुम उसके पापों में हिस्सेदार नहीं होना चाहते और नहीं चाहते कि उस पर आनेवाले कहर तुम पर भी आएँ, तो उसमें से निकल आओ।+
11 दूर हो जाओ, उससे दूर हो जाओ! वहाँ से निकल आओ,+ किसी भी अशुद्ध चीज़ को मत छूओ!+ हे यहोवा के बरतनों को उठानेवालो,+उसमें से निकल आओ+ और खुद को शुद्ध बनाए रखो।
4 मैंने स्वर्ग से एक और आवाज़ सुनी जो कह रही थी, “मेरे लोगो, उसमें से बाहर निकल आओ।+ अगर तुम उसके पापों में हिस्सेदार नहीं होना चाहते और नहीं चाहते कि उस पर आनेवाले कहर तुम पर भी आएँ, तो उसमें से निकल आओ।+