41 जब मैं तुम्हें दूसरे देशों से निकाल लाऊँगा और जिन देशों में तुम तितर-बितर किए गए हो वहाँ से इकट्ठा करूँगा,+ तो मैं तुम्हारे बलिदानों की खुशबू से खुश होऊँगा और दूसरे राष्ट्रों के सामने मैं तुम्हारे बीच अपनी पवित्रता दिखाऊँगा।’+
7इसलिए प्यारे भाइयो, जब हमसे ये वादे किए गए हैं+ तो आओ हम तन और मन की हर गंदगी को दूर करके खुद को शुद्ध करें+ और परमेश्वर का डर मानते हुए पूरी हद तक पवित्रता हासिल करें।