भजन 32:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 आखिरकार, मैंने तेरे सामने अपना पाप मान लिया,मैंने अपना गुनाह और नहीं छिपाया।+ मैंने कहा, “मैं यहोवा के सामने अपने अपराध मान लूँगा।”+ तब तूने मेरे पाप, मेरे गुनाह माफ कर दिए।+ (सेला ) 1 यूहन्ना 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 परमेश्वर विश्वासयोग्य और सच्चा है। इसलिए अगर हम अपने पाप मान लें, तो वह हमारे पाप माफ करेगा और हमें सभी बुराइयों से शुद्ध करेगा।+
5 आखिरकार, मैंने तेरे सामने अपना पाप मान लिया,मैंने अपना गुनाह और नहीं छिपाया।+ मैंने कहा, “मैं यहोवा के सामने अपने अपराध मान लूँगा।”+ तब तूने मेरे पाप, मेरे गुनाह माफ कर दिए।+ (सेला )
9 परमेश्वर विश्वासयोग्य और सच्चा है। इसलिए अगर हम अपने पाप मान लें, तो वह हमारे पाप माफ करेगा और हमें सभी बुराइयों से शुद्ध करेगा।+