रोमियों 15:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 यरूशलेम के पवित्र जनों में जो गरीब हैं उनके लिए मकिदुनिया और अखाया के रहनेवालों ने अपनी संपत्ति में से खुशी-खुशी दान दिया है।+ 1 कुरिंथियों 16:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 पवित्र जनों के लिए जो दान इकट्ठा किया जा रहा है,+ उसके बारे में मैंने गलातिया की मंडलियों को जो आदेश दिए हैं, तुम भी उनका पालन कर सकते हो। 2 कुरिंथियों 9:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 क्योंकि यह जन-सेवा सिर्फ इसलिए नहीं की जाती कि पवित्र जनों की ज़रूरतें अच्छी तरह पूरी हों,+ बल्कि इसलिए भी की जाती है कि परमेश्वर का बहुत धन्यवाद किया जाए।
26 यरूशलेम के पवित्र जनों में जो गरीब हैं उनके लिए मकिदुनिया और अखाया के रहनेवालों ने अपनी संपत्ति में से खुशी-खुशी दान दिया है।+
16 पवित्र जनों के लिए जो दान इकट्ठा किया जा रहा है,+ उसके बारे में मैंने गलातिया की मंडलियों को जो आदेश दिए हैं, तुम भी उनका पालन कर सकते हो।
12 क्योंकि यह जन-सेवा सिर्फ इसलिए नहीं की जाती कि पवित्र जनों की ज़रूरतें अच्छी तरह पूरी हों,+ बल्कि इसलिए भी की जाती है कि परमेश्वर का बहुत धन्यवाद किया जाए।