-
फिलिप्पियों 4:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 मगर मेरे पास ज़रूरत की हर चीज़ है और भरपूर है। अब मुझे कोई कमी नहीं है क्योंकि तुमने इपाफ्रोदितुस+ के हाथों तोहफा जो भेजा है। यह तोहफा परमेश्वर को स्वीकार होनेवाला ऐसा खुशबूदार बलिदान है+ जिससे वह बेहद खुश होता है। 19 बदले में मेरा परमेश्वर भी अपनी महिमा की दौलत से मसीह यीशु के ज़रिए तुम्हारी हर ज़रूरत पूरी करेगा।+
-