10 परमेश्वर ने मुझ पर जो महा-कृपा की है, उसकी बदौलत मैंने एक कुशल राजमिस्त्री की तरह नींव डाली।+ मगर कोई दूसरा उस नींव पर इमारत खड़ी कर रहा है। हर कोई ध्यान देता रहे कि वह नींव पर किस तरह इमारत खड़ी कर रहा है।
15 इसलिए कि मसीह में चाहे तुम्हारी देखरेख करनेवाले* 10,000 हों, तो भी तुम्हारे कई पिता नहीं हैं। खुशखबरी के ज़रिए मसीह यीशु में, मैं तुम्हारा पिता बना हूँ।+