-
रोमियों 16:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 भाइयो, अब मैं तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि जो लोग उस शिक्षा के खिलाफ जो तुमने पायी है, मंडली में फूट डालते हैं और किसी के लिए विश्वास की राह छोड़ देने की वजह* बनते हैं, उन पर नज़र रखो और उनसे दूर रहो।+ 18 क्योंकि इस तरह के आदमी हमारे प्रभु मसीह के दास नहीं हैं, बल्कि अपनी भूख मिटाने* में लगे रहते हैं और वे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों और तारीफों से सीधे-सादे लोगों के दिलों को बहका देते हैं।
-
-
2 पतरस 2:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 लेकिन जैसे इसराएल के लोगों के बीच झूठे भविष्यवक्ता उठ खड़े हुए थे, वैसे ही तुम्हारे बीच भी झूठे शिक्षक आएँगे।+ वे तुम्हारे बीच चोरी-छिपे ऐसे गुट शुरू करेंगे जो विनाश की तरफ ले जाते हैं और उस मालिक को भी जानने से इनकार करेंगे जिसने उन्हें खरीदा था।+ ऐसा करके वे खुद तेज़ी से अपने ऊपर विनाश ले आएँगे।
-