4 इसलिए उसकी मौत में बपतिस्मा पाने से हम भी उसके साथ दफन किए गए+ ताकि जैसे पिता की महिमा से भरी शक्ति से मसीह को मरे हुओं में से ज़िंदा किया गया, वैसे ही हम भी एक नया जीवन जीएँ।+
18 यहाँ तक कि मसीह भी हमारे पापों के लिए एक ही बार हमेशा के लिए मरा।+ वह नेक होते हुए भी पापियों के लिए मरा+ ताकि तुम्हें परमेश्वर के पास ले जाए।+ जब उसे मार डाला गया तब उसका इंसानी शरीर था,+ मगर जब ज़िंदा किया गया तो उसे अदृश्य शरीर दिया गया।+