18 परमेश्वर ने सीनै पहाड़ पर मूसा से ये सारी बातें कहने के फौरन बाद उसे गवाही की दो पटियाएँ दीं।+ ये पत्थर की पटियाएँ थीं जिन पर परमेश्वर ने अपनी उँगली से लिखा था।+
34फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू पत्थर काटकर अपने लिए दो पटियाएँ बनाना जो पहली पटियाओं जैसी हों।+ उन पर मैं वे शब्द लिखूँगा जो मैंने पहली पटियाओं पर लिखे थे,+ जिन्हें तूने चूर-चूर कर डाला था।+