भजन 23:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 चाहे मैं काली अँधेरी घाटी से गुज़रूँ,+तो भी मुझे कोई डर नहीं,+क्योंकि तू मेरे साथ रहता है,+तेरी छड़ी और लाठी मुझे हिम्मत* देती है। 2 कुरिंथियों 7:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर परमेश्वर ने, जो निराश लोगों को दिलासा देता है,+ हमें तीतुस की मौजूदगी से दिलासा दिया।
4 चाहे मैं काली अँधेरी घाटी से गुज़रूँ,+तो भी मुझे कोई डर नहीं,+क्योंकि तू मेरे साथ रहता है,+तेरी छड़ी और लाठी मुझे हिम्मत* देती है।