-
इब्रानियों 12:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 इसके बजाय तुम सिय्योन पहाड़ के पास+ और जीवित परमेश्वर की नगरी, स्वर्ग की यरूशलेम के पास,+ लाखों स्वर्गदूतों 23 की आम सभा में+ और परमेश्वर के पहलौठों की मंडली में आए हो, जिनके नाम स्वर्ग में लिखे गए हैं। और उस परमेश्वर के पास आए हो जो सबका न्यायी है+ और पवित्र शक्ति से पैदा हुए+ उन नेक जनों के पास आए हो जिन्हें परिपूर्ण किया गया है।+ 24 और नए करार+ के बिचवई यीशु+ और उस खून के पास आए हो जो उसने हम पर छिड़का है और जो हाबिल के खून से कहीं बेहतर तरीके से बोलता है।+
-