13 और मुझे लगता है कि जब तक मैं इस डेरे में हूँ+ तब तक तुम्हें ये बातें याद दिलाना सही रहेगा+ ताकि तुम्हें जोश दिलाता रहूँ, 14 क्योंकि मैं जानता हूँ कि बहुत जल्द मेरा यह डेरा गिरा दिया जाएगा, ठीक जैसे हमारे प्रभु यीशु मसीह ने भी मुझ पर ज़ाहिर किया था।+