-
प्रेषितों 21:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 यह सुनकर वे परमेश्वर की महिमा करने लगे और उन्होंने पौलुस से कहा, “भाई, तू देख रहा है कि हज़ारों यहूदी विश्वासी बन गए हैं और वे सब पूरे जोश के साथ कानून मानते हैं।+ 21 मगर उन्होंने तेरे बारे में यह अफवाह सुनी है कि तू दूसरे राष्ट्रों में रहनेवाले सब यहूदियों को मूसा के कानून के खिलाफ बगावत करना सिखा रहा है। तू उनसे कहता है कि वे न तो अपने बच्चों का खतना करें, न ही सदियों से चले आ रहे रिवाज़ों को मानें।+
-