निर्गमन 20:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उन्होंने मूसा से कहा, “तू ही हमसे बात कर, हम तुझसे सुन लेंगे। परमेश्वर से कहना कि वह हमसे बात न करे क्योंकि हमें डर है कि कहीं हम मर न जाएँ।”+ व्यवस्थाविवरण 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उस वक्त मैं यहोवा और तुम्हारे बीच खड़ा था+ ताकि यहोवा का संदेश तुम तक पहुँचा सकूँ क्योंकि तुम पहाड़ पर आग देखकर डर गए थे और पहाड़ के ऊपर नहीं गए।+ तब परमेश्वर ने कहा था, यूहन्ना 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 क्योंकि मूसा के ज़रिए हमें कानून मिला था,+ मगर महा-कृपा+ और सच्चाई हमें यीशु मसीह के ज़रिए मिली।+
19 उन्होंने मूसा से कहा, “तू ही हमसे बात कर, हम तुझसे सुन लेंगे। परमेश्वर से कहना कि वह हमसे बात न करे क्योंकि हमें डर है कि कहीं हम मर न जाएँ।”+
5 उस वक्त मैं यहोवा और तुम्हारे बीच खड़ा था+ ताकि यहोवा का संदेश तुम तक पहुँचा सकूँ क्योंकि तुम पहाड़ पर आग देखकर डर गए थे और पहाड़ के ऊपर नहीं गए।+ तब परमेश्वर ने कहा था,