यूहन्ना 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मगर जितनों ने उसे स्वीकार किया, उन सबको उसने परमेश्वर के बच्चे बनने का अधिकार दिया,+ क्योंकि उन्होंने उसके नाम पर विश्वास किया।+ रोमियों 8:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 यही नहीं, हम भी जिन्हें पहला फल यानी पवित्र शक्ति मिली है, अपने दिलों में कराहते हैं।+ इस दौरान हम बड़ी बेचैनी से इंतज़ार कर रहे हैं कि परमेश्वर हमें अपने बेटों के नाते गोद ले+ और फिरौती के ज़रिए हमें अपने शरीर से छुटकारा दिलाए।
12 मगर जितनों ने उसे स्वीकार किया, उन सबको उसने परमेश्वर के बच्चे बनने का अधिकार दिया,+ क्योंकि उन्होंने उसके नाम पर विश्वास किया।+
23 यही नहीं, हम भी जिन्हें पहला फल यानी पवित्र शक्ति मिली है, अपने दिलों में कराहते हैं।+ इस दौरान हम बड़ी बेचैनी से इंतज़ार कर रहे हैं कि परमेश्वर हमें अपने बेटों के नाते गोद ले+ और फिरौती के ज़रिए हमें अपने शरीर से छुटकारा दिलाए।