5 गुज़रे ज़माने की पवित्र औरतें भी जो परमेश्वर पर आशा रखती थीं, इसी तरह खुद को सँवारती थीं और अपने-अपने पति के अधीन रहा करती थीं। 6 जैसे सारा अब्राहम की आज्ञा मानती और उसे प्रभु पुकारती थी।+ अगर तुम अच्छे काम करती रहो और डर को खुद पर हावी न होने दो तो उसकी बेटियाँ ठहरोगी।+